ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भागलपुर हंसडीहा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन से कट कर 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। जानकारी के अनुसार पिपरा हॉल्ट और कोडा बांध गांव के बीच जख्मी हालत में युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया। गाय चरा रहे बच्चों के द्वारा शोर करने पर गांव के जालो राय बृहस्पति राय सहित अन्य पहुंचे और इसकी सूचना एंबुलेंस कर्मियों को दी गई। तत्काल सूचना पर एंबुलेंस कर्मी उमेश यादव घटना
स्थल पर पहुंचे, जबकि मामले की जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस के एस आई मनोरंजन प्रसाद भी घटना स्थल पर पहुंच गये और युवक को उठाकर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर कुमारी अर्चना के द्वारा जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृत युवक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोरैयाहाट थाना क्षेत्र के हरना पड़ी गांव निवासी महेंद्र राय के पुत्र चंदन राय के रूप में की गई है। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी रेफरल अस्पताल पहुंच गये। जिसके बाद युवक के शव की शिनाख्त की गई. वहीं घटना की पड़ताल बौंसी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें