ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्पाद विभाग की टीम ने इंडियन ऑयल के टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेक पोस्ट के समीप शराब एवं शराब माफियाओं के धर पकड़ के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेकपोस्ट इंडियन ऑयल के टैंकर खड़ी थी। उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने टैंकर की जाँच की। जाँच के दौरान टैंकर के चैंबर से 500 शराब की पेटी बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत
करीब 50 लाख रूपये बताई जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं वाहन का कागज लाने का बहाना बनाकर चालक फरार हो गया। इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि भलजोर चेकपोस्ट पर सभी टैंकरों का डिजिटल लॉक की चेकिंग की जाती है। लेकिन टैंकर जब्त करने के बाद चालक सामने आया और उससे जब डिजिटल लॉक का पेपर मांगा गया तो कागजात कहीं छूटने के बहाना बनाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि टैंकर से चालक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई के जाएगी।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें