ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना सोमवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के सरुआ पंचायत अंतर्गत बंगबरिया गांव निवासी स्वर्गीय भोटल यादव के 66 वर्षीय पुत्र शंकर यादव अपने कुछ जरूरी काम से टोटो वाहन पर बैठकर बौंसी की तरफ आ रहे थे। तभी बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल पर बने गड्ढे में उनकी टोटो वहां पलट गई और वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित भारी वाहन की चपेट में आकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि, भारी वाहन का चक्का उनके सर को कुचलते हुए पर हो गया। जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचना बौंसी पुलिस को मिलते ही बौंसी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और
पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। बुजुर्ग का भतीजा दामोदर यादव ने मृतक के कपड़े को देखकर उसकी पहचान की। हालांकि सर कुचल जाने के कारण शव की पहचान करने में दिक्कत आ रही थी। तभी बलथरिया गांव निवासी विजय कुशवाहा ने मृतक के मोबाइल पर फोन किया तो गाड़ी पर तिरपाल में लपेट कर रखें शव के कुरर्ते से मोबाइल की घंटी सुनाई देने लगी। इसके बाद परिजन और पुलिस पूरी तरह से अस्वस्थ हो गए कि मृतक व्यक्ति ही शंकर यादव है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें