ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरवा थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने की। बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी ग्रामीण को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की नजर रहेगी। जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाऐंगे और असामाजिक तत्वों पर
पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं जहां पर दुर्गा की मूर्ति स्थापित होती है वहां पर विधि व्यवस्था बनाए रखने की आयोजन समिति से विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। सौहार्द और शांति तथा उल्लास के साथ पूजा का आयोजन किया जाए। इसको लेकर सभी लोगों से अपील की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़ी चेतावनी दी गई और असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी हरकत की सूचना को साझा करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर गणमानी लोग भी मौजूद रहे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें