ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत सिकंदरपुर पंचायत के पवड़ारामपुर गांव में सावित्रीबाई फुले मंच सहयोग संगठन के तत्वाधान में शुक्रवार को एक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत वार्ड सदस्य कार्तिक दास ने किया। मंच के संस्थापक पंकज भारती के द्वारा किसानों को रवि फसल की बुवाई से पूर्व रवि
फसल की उन्नत खेती के लिए करीब 50 किसानों को 40 डिसमिल खेतों के लिए मुफ्त जैविक खाद का वितरण किया गया। जैविक खाद के वितरण से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। जिससे गांववासियों ने सावित्रीबाई फुले मंच सहयोग संगठन को बधाई दिया। इस अवसर पर तेहमो दास, मंटू दास, कटकी दास, कुंदन दास, रानी देवी, सुनीता देवी,गुड्डू दास सहित अन्य ग्रामीण सभा में मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें