ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। पुलिस ने अवैध बालू लागे ट्रैक्टर को रविवार को जप्त किया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू का उठाव सुखनिया नदी से किया जा रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को रोक कर जांच की गई। जांच के दौरान के चालक से जब कागजात की मांग की गई तो
संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया और थाना परिसर लाया गया। जबकि चालक नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल समीप से एक अवैध बालू रहते ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें