ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल समीप से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार चालक एवं वाहन मालिक को सोमवार को जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुखनिया नदी पुल समीप से पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया था और ट्रैक्टर चालक कुनौनी अंबा निवासी नितीश कुमार एवं
वाहन मालिक राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक सवार एवं वाहन मालिक द्वारा बिना चालान के ही बालू को ले जाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद दोनों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद सोमवार को बांका जेल भेज दिया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें