ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। दुर्गा पूजा के अवसर पर बौंसी प्रखंड अंतर्गत श्यामबाजार में मां दुर्गा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूजा समिति अध्यक्ष शिवजी चौधरी, सचिव आदित्य वैद्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। पहले दिन के क्रिकेट मैच में एसटी ब्रदर्स गोड्डा ने टास जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। खजूरकोरामा जगदीशपुर एलेवन कैप्टन दयाली के नेतृत्व में 241 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिए। जबाब में उतरी गोड्डा टीम 95 रन पर ही आल आउट हो गए। इस तरह इस तरह खजूर कोरामा जगदीशपुर एलेवन ने 146 रन
से विजय हासिल कर ली। क्रिकेट क्लब अध्यक्ष मौसम कुमार सिंह ने बताया विजयी टीम के आनंद कुमार ने दो विकेट लेकर 83 रन बना कर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे दिन की क्रिकेट मैच बाराहाट बनाम किंग्स एलेवन मोहनपुर पथरी और कटोरिया बनाम रांगा के बीच होगी। इस तरह दुर्गा पूजा के अंतिम दिनों तक मंदार फाइटर बौंसी, दुमका, डहुआ, बिरनिया और बेलटिकरी टीम सहित 16 टीम के बीच होगी। अंपायर की भूमिका में अमित चौधरी एवं नीरज चौधरी थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिवजी चौधरी, सचिव आदित्य वैद्य सहित वरीय सदस्य अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र शर्मा, नंदकिशोर साह, पंकज यादव, संजीव चौधरी आदि थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें