ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नव निर्मित भवन में एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला के सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जिला पंचायत संसाधन केंद्र पदाधिकारी कर्मियों एवं सभी प्रखंड कार्यपालक सहायकों का सतत विकास का लक्ष्य स्थाई कारक हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गरीबी मुक्त एवं आजीविका युक्त गांव, स्वस्थ गांव एवं सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से संरक्षित गांव विषयों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जारी है। शिविर का शुभारंभ विधिवत जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, जिला पंचायती
राज अधिकारी रवि प्रसाद गौतम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर एवं दीपशिखा मुख्य रूप से उपस्थित थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है एवं उनके सवालों का जवाब भी दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से क्षेत्र और गांव के विकास संबंधी कार्यों में गति आएंगे।आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस है एवं कल 7 अक्टूबर को इसका विधिवत समापन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उपरांत बताया गया कि जिला के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया जिला स्तरीय सदस्य एवं वार्ड सदस्य का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें