ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र के थाना कॉलोनी स्थित राज्य सरकार के साथ निश्चय अंतर्गत स्थापित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एवं तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान के परिसर में नेहरू युवा क्लब बौंसी के तत्वाधान में संस्थान के संरक्षक रमेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए संस्थान के संचालक कुमार चंदन ने कहा कि, जीवन में ऐसे क्षण आते हैं। जब कुछ चीजों के लिए हमें बाह्य प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। हमारे अंदर से एक हल्की सी आवाज हमें बताती है कि, तुम सही रास्ते पर हो। दाएं बाएं मुड़ने की जरूरत नहीं है। सीधे और संकरे रास्ते पर आगे बढ़ते जाओ। हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं। इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा। वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार सुनील
कुमार ठाकुर ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डाला। संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रगति कुमारी, दिशा रानी, लक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी, राधा कुमारी, रेशम कुमारी, शालिनी कुमारी, सावित्री कुमारी, शिल्पा कुमारी, सिंपल कुमारी, सोनी कुमारी, सोनू कुमारी, सुमित कुमार, सुधाकर कुमार झा, प्रशांत कुमार, नीतीश कुमार, नारायण कुमार, मनोज टुडू, मनोज मुर्मू, महेंद्र हेंब्रम, जयशंकर कुमार, चंदन कुमार, आयुष राज, अंकित कुमार, अमरदीप आनंद, अमन कुमार, फंटूश कुमार, हरे राम, निखिल कुमार, निर्मल कुमार, सहदेव हेंब्रम, सत्यम कुमार, सुनील कुमार, मनीषा कुमारी, जुली कुमारी, बबली कुमारी, बबीता कुमारी, अनूपा कुमारी, अनिता कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें