ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत थाना मोड़ के समीप काली मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कलश स्थापना के साथ शुक्रवार को विशाल कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ हो गई । शनिवार को कथा के दूसरे दिन कथावाचक पूजा भारद्वाज के द्वारा धुंधकारी और गोकर्ण की कथा श्रद्धालुओं को विस्तारपूर्वक सुनाई। कथावाचक ने कहा कि श्रीमद्
भागवत कथा के श्रवण मात्र से पाप का क्षय हो जाता है, जिस प्रकार पापी धुंधकारी के मृत आत्मा को प्रेत बनने पर श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से मुक्ति मिली और गोलोकधाम प्राप्त हुआ। साथ ही गोकर्ण सहित पूरे ग्रामवासी को कथा श्रवण का पुण्य फल प्राप्त हुआ। ठीक उसी प्रकार मानव मात्र को भी श्रीमद् भागवत कथा पुराण का श्रवण करने से पुण्य फल प्राप्त होता है। कथावाचक पूजा भारद्वाज के मुखारविंद से कथा वाचन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के आसपास के इलाकों से लोगों की भारी भीड़ कथा पंडाल में उमड़ने लगी है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें