ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आदर्श मध्य विद्यालय चान्दन में प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार के अध्यक्षता में राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट देते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया की बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय की तरफ से सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। सफल विद्यार्थी खुशी कुमारी पिता प्रणव कुमार, आकांक्षा कुमारी पिता अजय कुमार शर्मा, प्रीति कुमारी पिता शंभू कापरी, आकाश
कुमार पांडेय पिता विनोद कुमार पांडेय, अर्जुन कुमार पिता नरेश मंडल, हेमंत कुमार शर्मा पिता पिंकू कुमार शर्मा, आयुष कुमार पिता कमल नयन पांडेय, विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार, शिक्षिका प्रीति बाला, पूनम कुमारी, नेहा सिंह, नुजहत जहां एवं सहायक शिक्षक ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए आगे और बेहतर तैयारी करने का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए संकल्पित किया। सभी बच्चों अभिभावक सहित काफी प्रसन्न थे। सभी बच्चों ने संकल्प लिया है आगे और कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करेंगे। विद्यालय परिवार के सभी वर्ग के बच्चों के बीच इन बच्चों के तिलक समारोह के आयोजन से अन्य बच्चे भी प्रेरित हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने कहा विद्यालय परिवार इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे भी किसी भी तरह की सहयोग के लिए तैयार रहेगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें