ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शराब तस्कर और मद्य उत्पाद विभाग के साथ साथ जिला पुलिस बलों का नुक्का चोरी का खेल खत्म होने की नाम नहीं ले रही है। बिहार में पुर्ण शराब बंदी कानून सिर्फ दिखावट बन कर रह गई है। ताजा मामला झारखंड राज्य से सटे चांदन थाना की बात है जहां जिला प्रशासन के आदेशानुसार लगातार शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर रविवार को वाहन जांच के क्रम में पु अ नि धर्मेन्द्र कुमार व् पुलिस बल संयुक्त में कटोरिया चांदन मुख्य मार्ग के जुबडी मोड़ के समीप देवघर की ओर आ रहे एक बाइक सवार युवक
को रूकने का इशारा किया। तभी बाइक चालक सह शराब तस्कर पुलिस को देख घबराकर बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। बाइक छोड़कर भागने से संदेह पर बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की रखे झोला से मोवमेंट कम्पनी के 180 एम एल की 32 बोतल विदेशी शराब के साथ प्रयुक्त वाईक जप्त कर लिया।इस संबंध मे थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि जप्त शराब व शराब में प्रयुक्त किए गए वाहन निबंधन संख्या पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें