Chandan News: जन समस्या को लेकर संस्था सदस्यों का बैठक

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। माता सावित्रीबाई फूल मंच व अंबेडकर युवा मंच तथा बिहार लोक मंच के संयुक्त तत्वाधान में जन समस्या को लेकर दलित मुक्ति मिशन के संस्थापक सह निदेशक महेंद्र कुमार रोशन व सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी की अध्यक्षता में दक्षिणी बारने पंचायत के सिधुडीह गांव स्थानीय ग्रामींणों के साथ समन्वयक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन समस्याओं की चर्चा की गई। जिसमें राशन कार्ड से वंचित लाभुक की समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया। इस क्रम में सिधुडीह गांव के विधवा महिला रीना देवी पति स्वर्गीय हीरालाल दास व लख्खी देवी पति मोहन दास आदि ने बताया कि पहले हम लोगों को राशन मिल रही थी लेकिन किसी के हस्तक्षेप पर मेरा राशन कार्ड को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसके कारण हम लोगों का विगत 4 सालों से राशन उठाव करने से वंचित हो गए हैं। पीडीएस दुकानदार के पास पूर्व के राशन कार्ड लेकर राशन उठाओ के लिए 

पहुंचते हैं तो पोस मशीन में फिंगर लगाने पर दूसरे घर के सदस्य का नाम आज आने से पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिए जाते हैं। आगे उन्होंने बताया कि मेरे नाम की राशन गांव के ही कंचनी देवी पति दिनेश तांती राशन उठाओ कर रही है। राशन उठाव से वंचित रहने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक चुकी हूं बावजूद अधिकारी द्वारा कोई निदान नहीं की गई है। इसी क्रम में गांव के कुछ महिलाओं ने गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा अनियमितता बरतने की बात बताई। बताई की सेविका के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को कभी कभार रुखा सुखा भोजन देती है महीना में मात्र 10 दिन आंगनवाड़ी केंद्र खुलता है साथ ही साथ बताई की । महीना में एक बार मिलने वाले टी एच आर टेक होम राशन वितरण में भारी अनियमितता बरती जाती है। इस बैठक के तहत संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रोशन ने गांव की जन समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्होंने प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक जन समस्या पहुंचने की आश्वासन दिया। मौके पर दर्जनों गांव के लोग मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति