Chandan News: संकल्प सप्ताह के तहत प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आकांक्षी ब्लॉक योजना के तहत "संकल्प सप्ताह" के अंतिम दिन प्रखण्ड आईटी भवन के सभा गार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।चांदन बीडीओ राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर व शिक्षकों के संयुक्त नेतृत्व में जहां इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन एवं कन्या मध्य विद्यालय चांदन के छात्र -छात्राओं ने स्वच्छता रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वच्छता शिविर का आयोजन कर लोगों को अपने घरों और आसपास को स्वच्छ रखने की अपील की गई थी। बीडीओ  राकेश कुमार ने बताया कि संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के तहत 9 अक्टूबर को समावेश समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 


प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल एवं कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए के सिन्हा सीडीपीओ बन्दना दास बीइओ सुरेश ठाकुर सुमन सिंह बी ए ओ आर्दश मध्य विद्यालय के प्रभारी उत्तम कुमार , शिक्षक राकेश कुमार, राजकमल,सुधांशु कुमार सुभाष कुमार,उषा कुमारी ,वेस्ट स्टूडेंट में माइकल मरांडी, सुभम कुमार, अपर्णा पाण्डेय, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज की छात्रा छोटी कुमारी एवं स्वछता पर निबंध लेखन में अलीशा परवीन,खुशी कुमारी,रेशमी प्रवीण ,अर्चना कुमारी,वाणी प्रिया, अंशुपरिया सहित अन्य विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल और ट्राफी का पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रखंड के शमशाद हसन सिद्दकी, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका सविता कुमारी चांदन अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा, प्रमोद कुमार चोबे के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें