ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र विभिन्न गांव कस्बे में निर्माण कराये जा रहे जल संग्रह हेतु पोखर तालाब नदी-जोर में चेक डैम पीसीडी निर्माण कार्य में विभागीय लूट होने की बात सामने आई है। इस संबंध में राजद प्रखंड अध्यक्ष सह कुसुम जोरी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव ने बताया की प्रखंड क्षेत्र में लगभग पांच सौ के करीब जल छाजन विभाग द्वारा जल संग्रह का पोखर तालाब नदी-जोर में पीसीडी निर्माण कराया गया है। लेकिन योजना प्रारुप कोई काम नही किया गया है। सिर्फ दिखावट के लिए जैसे तैसे योजना को धरातल पर दिखाया गया है। यहां तक
पुराने सरकारी पोखर तालाब में जेसीबी से थोड़ा-बहुत मिट्टी इधर-उधर कर पैसे की निकासी कर लिया है। जो किसानों के हीत में नहीं है। योजना को बंदरबांट करनेे के उद्देश्य से किसी भी योजना प्लेट (बोर्ड) पर प्राक्कलन राशि अंकित नहीं है। इससे साफ जाहिर हो रहा है की योजना के नाम सिर्फ लूट हुआ है। इस मामले में जल छाजन विभाग के ए सी ओ इंद्रदेव दास से पूछे जाने पर बताया की जल छाजन योजना से निर्माण कराये गये पोखर तालाब से बांका जिले में पानी लेबल जो घट गया था उसमें बदलाव हुआ है। बताया की योजना स्थल पर नेम प्लेट पर प्राक्कलन राशि अंकित करने का मुख्य उदेश्य है की नक्सलियों द्वारा लेवी मांगना।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें