ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के ग्राम कचहरी पंच सरपंच ने बिहार राज्य पंच सरपंच संघ के बैनर तले ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर फिर एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है। अपनी मांगों को लेकर प्रखंड के उत्तरी बार्ने पंचायत अंतर्गत मथुरा मोड़ स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय परिसर में रविवार 1 अक्टूबर को बैठक आहूत कर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशीष रॉबिन उड,के द्वारा की गई। जहां इस कार्यक्रम को संचालन कर्ता जिला संरक्षण पदाधिकारी अमित कुमार सभा में सिरकत कर कहा की विगत 5 सितंबर को राज्यव्यापी प्रस्तावित 11 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सफल होने के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। तत्पश्चात उपस्थित सभी पंच सरपंच व वार्ड सचिव को धन्यवाद दिया। इस बैठक के क्रम में संरक्षण प्राधिकारी अमित कुमार ने 2 अक्टूबर को राज्यव्यापी प्रस्तावित न्याय यात्रा कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रारंभ होने की
बात कही। जो पश्चिमी चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के भितेरवा से प्रारंभ होने की बात बताई। इस बैठक में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर 7 नवंबर को न्याय यात्रा बांका समाहरलय तक पहुंचेगी। उन्होंने उपस्थित सभी पंच व सरपंचों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने पर बल दिया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय अवस्थित न्याय यात्रा कार्यक्रम राजधानी पटना पहुंचेगी जहां जिला स्तरीय राज्य के सभी पंच व सरपंच सामूहिक हस्ताक्षर युक्त इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एवं पंचायती राज मंत्री व राज्यपाल महोदय को किया जाएगा। इस मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशीष रॉबिन उड, हरीश ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा विष्णु देवदास आदि के अलावा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंच व सरपंच प्रतिनिधि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें