Chandan News: प्रशासनिक व्यवस्था के बीच हुआ वैष्णवी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंदवारी पंचायत अंतर्गत झझवा झरना पहाड़ स्थित माता वैष्णवी दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रशासनिक के देखरेख में आयोजित मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई।बतादें की झझवा झरना पहाड़ स्थित दुर्गा मंदिर केन्दुआर गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र दास के द्वारा स्थापित कि गई थी। लेकिन उनके  गुजर जाने के बाद चांदवारी पंचायत के पूर्व मुखिया सहेंद्र दास के सौजन्य स्थानीय भक्तों के सहयोग से हर साल यहां एकादशी तिथी को भव्य मेला लगाया जाता है। यहां के मेला में दुर दराज से भक्त मां की दर्शन करने पहुंचते है। इस मेले को सफल बनाने में दुर्गा पुजा कमिटी के अध्यक्ष सहेंद्र दास के साथ-साथ अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान बना रहता है। यह मेला पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण आनंदपुर ओ पी पुलिस के 



साथ कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार व महिला कांस्टेबल , दर्जनों सशस्त्र बल तैनात रहे। साथ साथ इस मेले का आंनद उठाने वाले भक्तों ने झझवा झरना पहाड़ स्थित नवनिर्माण सीढ़ी एवं नदी में चट्टानों के बीच बहती धाराओं के बीच खड़े होकर खुब सेल्फी लिया। वहीं शाम 6 बजते ही प्रशासन की आदेशानुसार आयोजित मेला को प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। इस मेले को देखने के लिए कटोरिया देवघर झाझा सिमुलतल्ला के साथ स्थानीय लगभग दस हजार के करीब महिला, पुरुष ,बच्चे ,बुढ़े एवं गणमान्य लोग सामिल हुए। मंदिर परिसर से लेकर केन्दुआर गांव भैरोगंज बाजार क्षेत्र के इर्द-गिर्द गली सड़क पर गाडिया की लम्बी कतार लगी रही। मेले को भैरोगंज बाजार के मिठाई दुकानों लोगों खुब ख़रीदारी किया।आयोजित मेला में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार व पुलिस बल एवं दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति