ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन के आदेशानुसार दुर्गा पूजा को लेकर शराब एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चला कर वाहन जांच के क्रम में चंदन थाना के एएसआई रविंद्र कुमार व पुलिस बल द्वारा देवघर की ओर से आ रहे एक बाइक चालक को सुग्गासार मोड़ के समीप बाइक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान
डिक्की में छुपा कर ले जा रहे इंपीरियल ब्लू कंपनी पांच बोतल विदेशी शराब जब्त कर बाइक समेत युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का पहचान चंदन थाना क्षेत्र के बिहारो गांव निवासी तीतू यादव के पुत्र सिकंदर यादव के रूप में की गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध मध्य उत्पाद अधिनियम व सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर बांका जेल भेज दिया।।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें