ग्राम समाचार,चांदन,बांका। स्वच्छता ही सेवा कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बार्ने ग्राम पंचायत मुखिया तुलसी रजक पी आर एस कल्याण सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिजीत कुमार के संयुक्त में गुरुवार 5 अक्टूबर को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज में साफ सफाई अभियान चलाकर लोंगों को जागरूक किया इस अवसर पर पी आर एस कल्याण सिंह द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार
यादव के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा का संकल्प भी दिलाया। संकल्प पत्र में बताया गया कि आज से सार्वजनिक स्थल या गली मोहल्ले में कचरा नहीं फैलाना है यदि भूल बस किसी के द्वारा कचरा फैलाए जाते हैं तो उसे मना करेंगे साथ ही साथ श्रमदान के तहत हम सब मिलकर साफ सफाई पर ध्यान रखेंगे। इस मौके पर विद्यालय परिवार के साथ पंचायत के वार्ड सदस्य के साथ-साथ कचरा प्रबंधन कर्मी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें