ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार राज्य के अनुसुचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष सह कटोरिया विधान सभा के पुर्व विधायिका स्वीटी सीमा हेंम्ब्रम अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रविवार एक अक्टूबर को चांदन प्रखंड के उत्तरी वारने, दक्षिणी वारने, कुसुमजोरी, पंचायत के लगभग सभी आदिवासी गांव का दौरा किया गया। इस दौरा के तहत गांव गांव पहुंचकर आदिवासी समुदाय से मिलकर उनकी समस्या को सुनी। एवं उनके हक अधिकार दिलाने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। वही उपाध्यक्ष स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने लोगों को संबोधित करती हुई कही की
आदिवासी बहुल समाज के लोग ही मुख्य रूप से जंगल को बचाने और बढ़ाने वाला होता है। लेकिन उसे अपना सही हक आज तक नही मिल सका है।जंगल क्षेत्र की जमीन पर पहला अधिकार हम आदिवासी को ही है। पर आज भी आदिवासी परिवार काफी उपेक्षित है। इस अवसर पर राजद प्रखंड चांदन के अध्यक्ष सह कुसुम जोरी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक प्रसाद यादव, राजद ज़िला महासचिव मिठन प्रसाद यादव, ज़िला प्रवक्ता पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, राजद उपाध्यक्ष गोविन्द यादव, बैजनाथ यादव, बीरेन्द्र यादव, कुलदीप यादव,राजद के युवा नेता पवन यादव,महेंद्र बास्की के साथ दर्जनों आदिवासी बहुल समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें