ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार सरकार के पत्रांक 289 दिनांक 18 अक्टूबर के आलोक में जिला बीस सूत्री गठन में ग्राम पंचायत दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया सह राष्ट्रीय जनबिहार सरकार के पत्रांक 289 दिनांक 18 अक्टूबर के आलोक में जिला बीस सूत्री गठन में ग्राम पंचायत दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया सह राष्ट्रीय जनता दल के जिला सचिव तुलसी रजक को जिला बीस सुत्री गठन में जिला सचिव के रूप जगह मिलने से समर्थकों में खुशी लहर दौड़ पड़ी। इस खुशी में जिला सचिव के शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर फुल माला पहनाकर बधाई दिए और उनका मनोबल बढ़ाया। इस सुअवसर पर जिला सचिव तुलसी रजक ने माननीय उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। वहीं इस अवसर पर चांदन के पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन यादव,बैचू
यादव,राजद के जिला प्रधान महासचिव मीठन, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ,प्रखंड राजद महासचिव पवन कुमार यादव,सहित राजद नेताओ ने बधाई दिए।ता दल के जिला सचिव तुलसी रजक को जिला बीस सुत्री गठन में जिला सचिव के रूप जगह मिलने से समर्थकों में खुशी लहर दौड़ पड़ी। इस खुशी में जिला सचिव के शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर फुल माला पहनाकर बधाई दिए और उनका मनोबल बढ़ाया। इस सुअवसर पर जिला सचिव तुलसी रजक ने माननीय उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। वहीं इस अवसर पर चांदन के पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन यादव,बैचू यादव,राजद के जिला प्रधान महासचिव मीठन, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ,प्रखंड राजद महासचिव पवन कुमार यादव,सहित राजद नेताओ ने बधाई दिए।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें