ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया के लीलकुंज निवासी बलराम राय ने महराना प्रताप स्पोर्टिंग कॉलेज देहरादून मे दस किलोमीटर मैराथोन दौड़कर दूसरा स्थान प्राप्त करने के साथ अपने जिला का नाम रोशन किया है। बलराम राय ने पहले भी दस किलोमीटर दौड़कर दसवां स्थान की विजेता हैदराबाद मे घोषित हुआ था।जिसमे इनाम के तौर पर मेडल के साथ पांच हजार रुपये की नगद रासी मिला था।इसी तरह लगातार प्रेक्टिस करते रहने पर दूसरा सफलता देहरादून मे दस किलोमीटर की दुरी 33 मिनट 41 सकेंन्ड मे दौड़कर सफल हुआ है। जिनमे मेडल के साथ पन्द्रह हजार की ओनलाइन रासी मिलने के साथ सम्मानित किया गया है।इसी तरह लगातार सफलता मिलने के बाद बलराम
राय ने बताया की अगला दौड़ 29 अक्टूबर को बनारस होगा।जिसमे मेने अपने साथ तीन दोस्तों का रजिस्ट्रेशन कराया है।जिसमे कालीगड़ही के जयसवाल कुमार, लीलकुंज के चन्दन कुमार, खुट्टाबारी के किशोर कुमार सामिल है।ये सभी दोस्तों का दौड़ मेरे साथ बनारस मे होगा।जिसमे हर हालत मे प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने का जुनून है।साथ ही बलराम राय ने बताया की मेने आगे चलकर मंदार बौसी मैराथोन दौड़ मे भाग लेकर सफल होने का लक्ष्य रखा है।जिसमे बहुत दिन पहले असफ़ल हो गया था।जिनसे मुझे सफता हांसिल करने की जिज्ञासा जगी थी।ओर मेने लगातार सफलता हासिल भी किया है।इस दूसरे दौड़ मे सफलता मिलने को लेकर मां फुचनी देवी एवं पिता हलदर राय व पत्नी फुलकुमारी देवी पुत्र बाबू उज्जवल के साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों को दिया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें