ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के बरफेडा पंचायत के डुमरिया महादलित टोला एवं कोरिया पंचायत के भौराबजार महादलित टोला अवस्थित ₹20,46,630 लागत से बना नवनिर्माण सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का उद्घाटन बेलहर विधायक मनोज ने फीता काटकर कर किया। इस अवसर पर लोगों ने विधायक मनोज यादव फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।लोगों का प्यार देखकर विधायक गौरवान्वित महसुस करते हुए लोगों से मिलकर क्षेत्र की जन समस्या सुने और 2024 में होने वाली लोक सभा चुनाव से संबंधित चर्चा किया। तत्पश्चात अपने समर्थकों के
साथ धनुवसार पंचायत के जेरुआ गांव पहुंचकर लोगों से जनसंवाद कर लोगों की समस्या सुना। क्षेत्र की जनसमस्या सुनकर माननीय विधायक ने संबंधित अधिकारी को फोन कर समस्या निदान करने की बात कही। जन समस्या में सबसे अधिक ग्रामीण रोड, पानी एवं जमीन विवाद का मामला को लेकर फरियादियों ने अवगत कराया।जिसे सुनकर शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया।मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती उत्तरी कस्बा बसिला के पूर्व मुखिया मौलाना अब्बास, सत्तन यादव, डॉक्टर नवाब अंसारी, सियाराम यादव, भुनेश्वर तूरी, तारणी यादव, अनिल यादव के साथ दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें