ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन अस्पताल प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच में स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा भारी अनियमितता देखी गई है। जहां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज के आयोजित शिविर में कुल 66 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई।लेकिन स्वास्थ्य प्रबंधन के द्वारा गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली पौष्टिक आहार नाश्ता का प्रबंध नहीं कराया। जिस कारण गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सबसे बड़ी बात है कि हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर भैरोगंज
में गर्भवती महिलाओं की भीड़ नियंत्रण के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है, बावजूद यहां गर्भवती जांच शिविर लगाए जाते हैं जो महिलाएं घंटो बाहर खड़ी होकर अपना स्वास्थ्य जांच करने को मजबूर रहती है। गर्भवती महिलाओं ने बताई की हम सभी महिलाएं घंटो लाइन में खड़े होकर स्वास्थ्य जांच के नाम पर खाना पूर्ति की गई।और सरकार द्वारा हम लोगों को मिलने वाली ₹100 की नाश्ता में आज कुछ भी नही दिया गया। इस संबंध प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा ने बताया की इस बात जानकारी हमें नही है। आगे से विधि व्यव्स्था में सुधार लाई जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें