ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसुमजोरी पंचायत पंचायत के वार्ड नंबर 12 की कुम्हराडीह गांव है। जहां अजादी से आज तक ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बन पाई है। जबकि यहां लगभग 100 के उपर वोटर है। यहां की छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा से आज भी वंचित है,जब कि बांका जिला पदाधिकारी शिक्षा,स्वास्थ्य,और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए ग्रामीण सड़क आदी प्रमुख मुद्दा है। बावजूद जनप्रतिनिधि ग्रामींणों की समस्या निदान करने में कोसों दूर है। ग्रामीणों की मांग है मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए गांव में पीएससी सड़क निर्माण हो। ननिहाल बच्चों को पठन-पाठन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र हो। इस गांव के बच्चों को लिए आंगनबाड़ी केंद्र की दूरी लगभग 2 किलोमीटर से अधिक होने से बच्चे आंगनबाड़ी सुविधा से
आज भी वंचित है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय वार्ड सदस्य से लेकर एमपी विधायक तक वोट लेने के लिए सिर्फ आश्वासन देते हैं चुनाव जीत जाने के बाद आज तक गांव की हाल देखने के लिए नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीण खिरो यादव, केशव यादव, प्रमोद यादव, पिंटू यादव, सुखदेव यादव, दामोदर यादव बास्की यादव, दामोदर यादव, बिंदु तूरी, नागेश्वर तुरी, व महिला साबुजा देवी, उगनी देवी, फुदनी देवी, सीमा देवी, कविता देवी, आदि ग्रामीणों ने बताया की जब तक हमारी गांव की समस्या रोड आंगनवाड़ी की मांग पूरी नहीं होती है, तो आने वाले कोई भी चुनाव हो उसका वोट बहिष्कार करेंगे।इस संबंध में प्रखंड राज पदाधिकारी चांदन हिमांशु शेखर ने बताया की इस तरह की बात खबर के माध्यम हुआ है जांच कर ग्रामींणों की समस्या दूर करने का प्रयास करेंगे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें