फरीदाबाद में मंगलवार को एटक की 104 वीं सालगिरह मनाईं गई। इस अवसर पर एटक के इतिहास और आज के मजदूर जमात के हालात के ऊपर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें बेचू गिरी आर एन सिंह आदि साथियों ने अपने विचार रखे। गोष्टी के बाद दूसरे सत्र में एटक का जिला सम्मेलन किया गया। साथी आर एन सिंह द्वारा पेश रिपोर्ट को बहस के बाद सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। अगले सालों के लिए बेचू गिरी- प्रधान, बिसम्बर सिंह- कार्यकारी प्रधान, आर एन सिंह- महासचिव, बैजू सिंह - उप महासचिव मिथिलेश कुमार कोषाध्यक्ष के अलावा फरीदाबाद की दो बड़ी यूनियनों इंपीरियल ऑटो से दो पदाधिकारी और एशिया ब्राउन बाबरी यूनियन से एक पदाधिकारी और टीम में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य यूनियनों के साथी वर्किंग कमेटी में रखे जाएंगे। ये यूनियनें अपनी वर्किंग कमेटी में जाकर नाम तय कर भेजेंगी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें