ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना को गुप्त सूचना की आधार पर नगर थाना प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी रंजीत कुमार चौधरी, औषधि निरीक्षक, गोड्डा के नेतृत्व में टीम गठित कर गोड्डा- कन्हवारा पुल के नीचे छापामारी की गई। छापामारी के दौरान विक्रम कुमार एवं सुरज कुमार नामक दो युवक को ब्राउन सुगर का पुड़िया खरीद बिक्री एवं सेवन करते हुए पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से खरीद बिक्री एवं सेवन करने के लिए
पुड़िया बनाकर रखा गया 19 ग्राम ब्राउन सुगर एवं एक काले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल जे एच 17 पी 7949 बरामद किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विक्रम कुमार, उम्र 23 वर्ष, पे० बैजु तांती, सा० महावीर नगर, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा, सुरज कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, पे० निरंजन पूर्वे, स्थायी पता सा० बिरनिया, थाना धोरैया, जिला बांका (बिहार) वर्तमान पता महावीर नगर, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा के रूप में की गई। छापामारी टीम में उपरोक्त के अलावे पु०अ०नि० राजुलाल स्वासी, नगर थाना गोड्डा, स०अ०नि० गौरव कुमार, चा/आ० चंदन कुमार, सशस्त्र बल नगर थाना, गोड्डा, टाईगर मोबाईल, गोड्डा शामिल थे| मालूम हो कि जिला मुख्यालय में ब्राउन शुगर के खिलाफ कई बार छापामारी की गई कई लोग गिरफ्तार भी किए गए बावजूद यहां पर ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चालू है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें