Godda News: सीमा बनी नारी शक्ति सेवा समिति मोतिया का अध्यक्ष



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सदर प्रखंड अंतर्गत मोतिया ग्राम में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर उच्च विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम सह ग्रामीण आम सभा का आयोजन कर जहां राष्ट्रपिता एवं देश के अनन्यतम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं गांव के सभी वर्गों की महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर "नारी शक्ति सेवा समिति" नामक समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत मोतिया के मुखिया अशोक चौधरी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत शिक्षक माधव चंद्र चौधरी, रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा एवं रेडक्रॉस के एक्जीक्यूटिव मेंबर आशुतोष झा द्वारा बापू - शास्त्री जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया श्री चौधरी ने तथा संचालन समाजसेवी चेतन राज उर्फ बाबा चौधरी ने की। स्वागत संबोधन एवं विषय प्रवेश सीमा सिंह ने किया। गठित समिति में अध्यक्ष पद पर जहां सीमा सिंह का मनोनयन हुआ वहीं सचिव पद पर अंकिता स्मृति का तथा कोषाध्यक्ष के पद पर सुनीता देवी का चयन किया गया। शेष पदों के लिए चयन की बात कही गई। इस अवसर पर गौरव झा, अशोक मंडल, विकास ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर, गौरी शंकर ठाकुर, अलका देवी प्रदीप चौधरी, श्री राम पासवान, गुड्डू झा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन लोक गायक रामानंद पंडित के स्वच्छता अभियान गीत से हुआ।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें