Godda News: एक बार फिर ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  ब्राउन शुगर के खरीद बिक्री की मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार महतो द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत कुमार चौधरी और पुलिस बल के साथ नगर के साकेतपुरी बहियार में अर्धनिर्मित मकान में छापामारी की गई। उक्त छापामारी के दौरान दो युवक गोड्डा के गोढ़ीघाट निवासी दीनदयाल शाह का 24 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार एवं गोढ़ीघाट निवासी पुतुल लैया का 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार को ब्राउन सुगर का पुड़िया खरीद बिक्री एवं सेवन करते पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से खरीद बिक्री एवं सेवन करने के लिए ब्राउन सुगर एवं एक डिजीटल तराजु बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक के पास से 4 पुड़िया में कुल 20.40 ग्राम ब्राउन सुगर, एक सिलवर रंग का डिजीटल तराजु जब्त किया गया। छापामारी टीम में पु०अ०नि उमेश कुमार मोदी, नगर थाना, गोड्डा, स०अ०नि० धर्मवीर कुमार, नगर थाना गोड्डा, चा०/आ० चंदन कुमार, सशस्त्र बल नगर थाना गोड्डा, टाईगर मोबाईल, गोड्डा शामिल थे। मालूम हो कि गत दो दिनों पूर्व गोड्डा में ही कन्हवारा पुल के पास से दो युवक को ब्राउन शुगर खरीदते बेचते पकड़ा गया था बावजूद ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार हम नहीं रहा है|

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति