ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मध्यप्रदेश के विदिशा में आयोजित "67 वें नेशनल स्कूल गेम्स" के लिए झारखंड के अंडर 17 बालक फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम में गोड्डा के उभरते हुए पहलवान पियूष कुमार साह 92 किग्रा भार स्पर्धा के लिए शामिल किए गए हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि स्थानीय वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्लस टू के छात्र पियूष के चयन पर प्रसन्नता एवं गर्व व्यक्त करते हुए जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, अनुशासन समिति प्रमुख इंतेखाब आलम, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार एवं सदस्य आकाश कुमार के अलावा पियूष के स्थानीय कोच राहुल कुमार एवं रौशन कुमार साह ने पियूष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें