Katoria News: विद्युत ट्रान्सफर खराब होने के कारण बिजली बाधित के साथ गांव मे अभीतक रोड नही बनने से ग्रामीण परेशान

ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया प्रखंड झेत्र के मनियाँ पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 13 अवस्थित मोहपत्ता गांव में कई दिन पूर्व विद्युत ट्रान्सफरमर खराब हो जाने से ग्रामीणों को अंधेरे में जीने को मजबूर है।ग्रामींणों का कहना है की इस गांव में एक बार बिजली मिस्री आया था।जिसने ट्रान्सफरमर चेक कर जल जाने की बात कही थी। साथ ही ट्रान्सफरमर बदलने की बात कहकर चला गया था। दुर्भाग्य वश बहुत दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रान्सफरमर नही बदला गया है। जिनके कारण पुरा गांव के ग्रामीणों को  काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गाँव के इन्द्रदेव कुमार ने बताया की गांव बिजली कि समस्या को लेकर बांका बिजली आफिस में भी आवेदन देने गया था। लेकिन विभागीय उदासीनता इस प्रकार है कि विद्युत प्रशाखा कनीय अभियंता आवेदन अस्वीकार करते हुए अश्वाशन देकर भेज दिया। और कहा कि बहुत जल्द ट्रांसफार्मर बदल विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन तबसे आजतक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है। जिनसे हम ग्रामीण की परेशानीयां बढ़ गई है। यहां के ग्रामीणों का कहना है की पहाड़ी क्षेत्र होने कारण विशेंले सांप व बिच्छू का डर बना रहता है। साथ ही मोबाइल चार्ज नही होने कारण गाँव मे किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर एम्बुलेंस या डाक्टर को बुलाकर इलाज 

कराना भी मुस्किल हो गया है।गांव की महिला किरन देवी ने बताया की अंधेरा हो जाने पर खाना बनाकर खाने मे डर लगता है। की कही कोई विशेंले जनतू डंक ना मार दे वही गांव के रघु यादव ने बताया की एक समय था की मिट्टी का तेल मिलता था अब एक समय ऐसा आ गया की मिट्टी का तेल भी नही के बराबर मिलता है। जिनसे ग्रामीणों को लालटेन व डिबिया जलाना भी मुस्किल हो गया है।वही गांव के विद्यार्थियों में शामिल लक्ष्मण कुमार का कहना है की हम टूवेल्थ क्लास की विद्यार्थी हैं ओर तीन महीना एग्जाम के लिए टाइम बचा है जिनको लेकर ऑनलाइन क्लास करना पड़ता है। जिनमे मोबाइल चार्ज रहना अति आवश्यक होता है। गांव में बिजली बाधित होने के कारण हम पढ़ नही पाते हैं। जिनसे आने वाले एग्जाम मे सफल होना मुश्किल हो गया है। मौके से वार्ड सदस्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया की इस गांव में लगभग 160 घर है। जिसमे बीजली की समस्या इतनी बढ़ गई है। की पुरा गांव अंधेरे मे डुब चुका है।साथ ही मकई खेत में झुलते हुए 11000 बीजली के जर्जर तार से किसी की जान भी जा सकती है। जिसमे बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही देखा जा रहा है।वही इस गांव मे अभीतक रोड नही बनने से ग्रामीण निराश नजर आ रहे है। जो रिखिया राजदह रोड से शूरू होकर सठीयारी गांव के रोड जोड़ता है।जिनकी लम्बाई लगभग चार किलोमीटर है।जिसमे ग्रामीणों को कटोरीया बांका आने-जाने मे बहुत मुस्किल होता है। मौके पर ग्रामींण ब्रिज लाल यादव, बोधी यादव, सरगूण यादव, सोबीत यादव, रघु यादव, कोलो मंडल,महादेव तुरी,रंजीत यादव,दुखन यादव, लूथर यादव,मंती देवी,रिखीया देवी,सवीता देवी,मंजू देवी,कजरी देवी,बलीया देवी,मेनमा देवी एवं विद्यार्थियों मे सामिल इन्द्रदेव कुमार, लक्ष्मण कुमार, बिनय कुमार, रामचंद्र कुमार ओर बहुत सारे ग्रामीण व स्कुली छात्र मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति