ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शराबियों के धरपकड़ का लेकर चलाए जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने पंजवारा में बिहार- झारखंड सीमा पर मौजूद चेक पोस्ट पर जांच अभियान में झारखंड के गोड्डा जिला की ओर से शराब की खेप बाइक पर लेकर आ रहे एक बाईक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया रविवार शाम चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था
इसी क्रम में झारखंड की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार युवक को जांच के लिए रोका गया तो उसके पास मौजूद बैग से कुल 36 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र के रानीतालाब के अश्विनी कुमार पिता विजय कुमार झा के रूप में हुई। शराब तस्करी में प्रयोग किए गए बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार युवक के विरुद्ध केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। गिरफ्तार युवक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जाएगा।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें