ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने बुधवार को पंजवारा चेक पोस्ट के समीप जांच अभियान के दौरान एक बाइक में लदे बोरे से 80 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया। हालांकि बाइक सवार तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अनिल
कुमार साव ने बताया कि चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक बाइक सवार तस्कर पुलिस टीम को देख बाइक छोड़ भाग निकला। बाइक पर बंधे बोरे में रखे ब्लाइडर से पुलिस ने कुल 80 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए अज्ञात बाइक स्वामी एवं अज्ञात तस्कर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें