ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। भूमि विवादों के निपटारों के लिए शनिवार को पंजवारा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अलग अलग गांवों के दर्जनों लोग भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर पहुंचे। जहां बाराहाट सीओ राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की ।अधिकारियों ने बारी- बारी से मामलों से जुड़े दोनों पक्षों के दावों को सुनते हुए जमीन से जुड़े
कागजातों का अवलोकन किया एवं दोनों पक्षों की मौजूदगी में कुल दो मामले निष्पादित किए गए। सबलपुर के सुरेश साह एवं मांगन साह के मामले में आपसी सहमति से बंटवारे का आदेश दिया गया। पंजवारा के कटकी राय एवं सुलली घटवाल के मामले में उभय पक्षों को सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की सलाह देकर वाद निष्पादित किया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें