ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव निवासी सखीचंद्र दास ने सबलपुर के 6 लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर गाली-गलौज करने एवं धमकी देने का आरोप लगाते हुए पंजवारा थाना में केस दर्ज कराया है। थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार सखीचंद दास ने बताया है कि शनिवार सुबह उसके घर सबलपुर
गांव निवासी सुरेश दास , महेश दास , गणेश दास, बिशम्भर दास एवं अन्य लोग पहुंच कर उसे गाली गलौज करने लगे एवं मारपीट कर धमकी देते हुए वहां से सभी निकल गए। पूरे मामले पर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि माराटीकर गांव से एक मामला सामने आया है जिसमें केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें