ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु शनिवार को पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाराहाट सीओ राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने किया। इस दौरान सबलपुर एवं पंजवारा दुर्गा पूजा समिति से जुड़े सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूजा समितियां से पूजा आयोजन की व्यवस्था की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए जिसमें पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना, वालंटियर की नियुक्ति करना, मेला के
बाहर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था आदि का निर्देश दिया। वही पूजा समिति के सदस्यों ने भीड़भाड़ के मद्देनजर अष्टमी पूजा से महिला बल की तैनाती की मांग की। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह सबलपुर दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, पंजवारा पूजा समिति सचिव ललित किशोर सिंह, मुखिया भोला पासवान,पंचायत समिति अनिल पासवान,सामाजिक कार्यकर्ता रासमोहन ठाकुर,राजा सिंह,रमेश मंडल, रामजी भगत,सहित अन्य मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें