ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोड्डा द्वारा रानी दुर्गावती के 500 वीं जयंती के अवसर पर एकदिवसीय "आत्मरक्षा प्रदर्शन" कार्यक्रम पथरगामा नगर इकाई के द्वारा लोगाय ग्राम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के प्रदेश सह मंत्री सौरभ झा ने उनके जीवनी के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के छात्रा बहनों को रानी दुर्गावती के जीवन से प्रेरणा लेने के आवश्यकता है| जिस प्रकार से उन्होंने जिस प्रकार से अक्रमणकारियों से मुकाबला किया और अपने अस्मिता की रक्षा करते हुए अपना स्वाभिमान को अमर रखा।
प्रशिक्षक दीपक सिंह कराटे ने उपस्थित छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। हमारे यहां नारियों की पूजा की जाती और कभी रानी दुर्गावती तो कभी झांसी की रानी बन मातृशक्ति ने सदैव अपना परिचय दिया है। आत्मरक्षा के माध्यम से उनके अंदर की क्षमता को नया आयाम मिलेगा और वो समाज और देश का नाम रौशन करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार नगर मंत्री अंकित कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही। विद्यार्थी परिषद के द्वारा भी मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष करने की योजना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें