ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शारदीय नवरात्र के प्रथम पूजन के पवन दिन बड़ी दुर्गा पूजा समारोह समिति के बैनर तले 501 कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ माथे पर कलश रख जल भारी कलश शोभायात्रा निकालकर विधि विधान पूर्वक पूजन के उपरांत मां सुंदर नदी से लाए गए पवित्र जल से नवरात्र का शुभारंभ किया गया | पंडित अजीत मिश्रा उर्फ ललन जी महाराज के द्वारा यजमान के रूप में पूजन में शामिल दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत एवं उनकी पत्नी के द्वारा सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक मां सुंदर नदी के पूजन के उपरांत कलश में जल भराई का रश्म संपन्न कराया गया |
जगत जननी मां जगदंबे के जयकारे के साथ सुंदर नदी से लौट रहे कलश शोभा यात्रा का विराम मंदिर पहुंचकर पूर्ण हो गया | कलश शोभायात्रा में आयोजन समिति के निरंजन भुवानिया, लालू यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, रामस्वरूप पंडित, राजीव कुमार भगत, राजू कुमार भगत, गोपाल कुमार भगत, शशि कुमार भगत, अवनी भगत, मनोज कुमार भगत, डॉ दशरथ ठाकुर, राजेश कुमार भगत, अजय श्रीवास्तव, अजय भगत, विमल भगत, अमित पंडित सहित गांव के समस्त प्रबुद्ध धर्मावलंबी सज्जन शामिल थे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें