हरियाणा गवर्नमेंट PWD मैकेनिकल वर्क्स यूनियन रजि. 41 सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ ने जिला प्रधान पवन यादव की अगुवाई में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा के नाम डीडीपीओ एचपी बंसल को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर यूनियन के जिला सचिव राजेन्द्र, B&R प्रधान राकेश दिसोदिया, सिंचाई विभाग ब्रांच सचिव रवि यादव, सहसचिव भीमलाल, सुरेंदर कुमार, राजेश, लालसिंह, ब्रांच सचिव नीरज, गौरव, ऋषिराज,रामबीर अशोक आदि कर्मचारी मोजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें