आम आदमी पार्टी रेवाड़ी विधानसभा के संगठन मंत्री संजय शर्मा की देखरेख में पिछले लगभग एक महीने से रेवाड़ी के ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र में चलाए गए परिवार जोड़ो अभियान के तहत प्रत्येक वॉर्ड व गांवों में 21 लोगो की कमेटी बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस एक महीने के परिवार जोड़ों अभियान में कार्यकर्ताओ ने अपनी जीतोड़ मेहनत की बदौलत अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा पार्टी का संगठन अधिक मज़बूत तैयार हो पाया है। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
अब इन कमेटियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवम् पंजाब के राज्यसभा सांसद श्री संदीप पाठक ने कल सोहना में शाम को 3 बजे एक कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है जिसमे हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता, हरियाणा की प्रचार समिति के चैयरमैन श्री अशोक तंवर जी और प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनुराग ढांडा जी शिरकत करेंगे। और इस सम्मेलन में प्रदेश में आगे चलाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई जायेगी। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में रेवाड़ी से अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने अपने वाहनों से भारी संख्या में शामिल होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें