आगामी 29 अक्टूबर को गुरुग्राम के सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी एवं अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी व सेमीनार आयोजित किया जा रहा है और आप सभी के विचार जानने की अभिलाषा होगी कि :
**आखिर BCA का हितैषी कौन???.
**महिला आरक्षण बिल का लालीपाप कितना मीठा व कितना गुणकारी और 2024 से लागू क्यों नहीं??? इसमें बीसीए को आरक्षण क्यों नहीं।कहां कहां इसपर कैंपिंग लगा दी गई और ये कितना सार्थक।
**जातिगत जनगणना जरूरी क्यों ??
** बीसीए के लिए प्रमोशन में आरक्षण जरूरी क्यों??
तो रहिए तैयार आप सभी से चर्चा व आपके विचार जानने के लिए भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी व अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन आयोजित कर रहे हैं ये संगोष्ठी। और भी बहुत सारे ज्वलंत मुद्दे भी शामिल किए जाएंगे। और बहुत सारे BCA के संगठन इसमें शामिल होने जा रहें हैं। आप की भी प्रतीक्षा रहेगी। जानिए लागू की जा रही योजनाएं व उनका असली अस्तित्व!!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें