रेवाड़ी के वार्ड न 24 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर फूलमाला अर्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर भाजपा एस.सी. मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अजय रंगा, जाटव सेवा समाज समिति के प्रधान प्रभुदयाल, भाजपा नेता भगवानदास रंगा, दीपेन्द्र राव, ब्लॉक समिति सदस्य देवेन्द्र यादव, सतीश प्रजापत,सामाजिक न्याय समिति के जिला महासचिव हरीश यादव, कुतुबपुर के नंबरदार कपिल देव रंगा, एडवोकेट मनीष रंगा, हरिकिशन पंवार, संदीप जाटव, परवीन राव, भगवत जाटव, एडवोकेट अंकित धनिया, बाबूलाल जाटव, महेंद्र रंगा, सुरजीत जाटव, रोहतास सामरिया, रामानंद गोरा, मुकेश गुगलिया, जयनारायण, धर्मपाल खटावला, राजपाल जाटव, ललित मेहरा, शीशराम यादव, नरेंद्र सेन, हिमांशु, सोहन लाल पंवार, जसवंत सिंह आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें