रेवाड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के सिलसिले में राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मंच के पदाधिकारियों ने दोनों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने दोनों हस्तियों के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी मानवता और सादगी की अमिट मिसालें हैं । उनके विचार युगों -युगों तक देश ,दुनिया के लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे । इस अवसर पर लोक सेवा मंच के अन्य पदाधिकारीगण राजेंद्र अग्रवाल, हर्ष यादव, महेश कौशिक, रतन मेहता, रमेश मुदगिल, मुकेश कुमार , प्रदीप शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत 'जय जवान, जय किसान' के ज़ोरदार नारे बुलंद किए गए ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें