महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव बल्हारा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व नशा मुक्ति का संदेश देते हुए झांकियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये झांकिया मुख्य बाजारों से होती हुई रेवाड़ी ट्रामा सेंटर के नजदीक महाराजा अग्रसेन स्कूल में पहुंचेगी।
इन झांकियों में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देते हुए एक झांकी भी शामिल की गई थी। उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री संजीव बल्हारा ने नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने पर स्कूल प्रबंधन व आयोजको को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने कहा कि नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए ताकि रेवाड़ी को नशा मुक्ति बनाया जा सके। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा रेवाड़ी द्वारा उनका माला पहना कर स्वागत किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें