आम आदमी पार्टी रेवाड़ी विधानसभा के संगठन मंत्री संजय शर्मा की अगुआई में पार्टी के आदेशानुसार आज़ाद चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर नियुक्त किए गए वॉर्ड और गांवों के सेक्रेटरी एवम् कार्यकर्ताओ की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे पंजाब कृषि निर्यात निगम के चैयरमैन एवम् रेवाड़ी विधानसभा के प्रभारी श्री मंगल सिंह बस्सी ने नियुक्त किए गए वॉर्ड और गांवों के सेक्रेटरी को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रभारी मंगल सिंह बस्सी ने नियुक्त किए गए सभी सेक्रेटरी को बताया कि रोहतक में 5 नवंबर को दिल्ली के यशस्वी मुख्य्मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी सभी सैक्रेटरी को उनके पद की शपथ दिलवाएंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मैं आप सभी सेक्रेटरी को देने आया हूं।
इस दौरान सभी नवनियुक्त सेक्रेटरी ने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सूबेदार विक्रम सिंह यादव,मनोज अन्ना रामगढ़, कुलदीप यादव, दलीप सैनी,राजपाल सैनी, ऋषिपाल यादव, समय सिंह यादव, सूबेदार ईश्वर सिंह यादव, सतनारायण शर्मा, रघुवीर शर्मा, भारत सोनी, जुगलकिशोर धींगरा, मदन सिंह,संतोष यादव, दौलत राम,कपिल, सुनिता गर्ग,उषा देवी, लक्ष्मी सैनी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें