गोड्डा न्यूज़: छापेमारी में 200 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दीपावली (काली पूजा),छठ पूजा को देखते हुए उत्पाद निरीक्षक निलेश सिन्हा एवं हनवारा थाना प्रभारी रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से जिला अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वास खानी सहित कई गांव में अवैध देशी महुआ शराब कारोबारियों के कई ठिकानों में ताबड़तोड़ छापामारी कर 200 किलो महुआ जावा एवम् महुआ शरब सहित कई शराब भट्टी को नष्ट कर दिया | अवैध देसी महुआ शराब कारोबार पर की गई इस बड़ी कार्यवाही से शराब माफिया में हड़कंप व्याप्त है।
पुलिस को देखते ही अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहे | छापामारी दल में उपरोक्त के अलावे हनवारा थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार वर्मा एवम् पुलिस बल सहित उत्पाद विभाग के छापामारी दल शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें