ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। हसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर बाराहाट के समीप उत्पाद विभाग टीम के अवर निरीक्षक विनिता भारती के द्वारा चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग की अवर निरीक्षक विनिता भारती ने बताया कि, वाहन चैकिंग के दौरान BR 10BM 5391 नंबर की स्टीकर लगाई गई पिकअप वाहन को रूकने का इशारा किया तो पिकअप चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा। खदेड़ कर पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान चुना के बोरियो के नीचे प्लास्टिक की बोरी में रखे 61 पेटी
विदेशी शराब बरामद किया गया। बताया गया कि 61 कार्टुन में कुल 549 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। मौके पर पिकअप वाहन जब्त करते हुए शराब तस्कर सह वाहन के चालक सहरसा जिला के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के शाहमोरा गांव निवासी प्रेमनारायण सिंह का पुत्र गब्बर कुमार सिंह तथा सोनवर्षा थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी बजरंगी यादव का पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुछताछ के क्रम में दोनों तस्करो ने बताया कि शराब लदी पिकअप वाहन जामताड़ा निवासी आशीष मिश्रा ने जामताड़ा मोड़ के समीप उपलब्ध कराया था। उत्पाद विभाग की टीम ने बताया की गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें