ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीना ने छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को घाटों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चल रहे कार्यों का हाजीपुर गंडक नदी किनारे स्थित कोनहारा घाट से लेकर बालादास घाट तक के सभी घाटों का जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया और तेजी लाने सहित सभी
कार्यों को समय रहते पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया। उपस्थित पदाधिकारियों को घाट के साफ-सफाई, बैरेक्टिंग,प्रकाश की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। जिन घाटों पर पानी अधिक है ,वहां पर बांस से बैरेटिंग(वैरिकेडिग) करने के लिए कहा गया। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी घाटों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें