Bihar News: बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा : डॉ. अभिषेक सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। राजधानी पटना के रविंद्र भवन में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में बिहार के जाने माने चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. अभिषेक सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ लोजपा (रा.) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उपस्थित लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संजय पासवान, रविन्द्र सिंह, अरुण सिंह, रेणु कुशवाहा, हुलास पांडेय, अजय कुशवाहा, शाहनवाज अहमद कैफ़ी सहित लोजपा (रा.) के अन्य नेताओं द्वारा सभी लोगों को लोजपा (रा.) की सदस्यता दिलाई गई। डॉ. अभिषेक सिंह के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने लोजपा (रा.) की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी लोगों को लोजपा (रा.) से जुड़ने पर बधाई दी और 




कहा की इन लोगों के जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को पार्टी में मान-सम्मान के साथ उचित स्थान दिया जाएगा। लोजपा (रा.) से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि वे पार्टी द्वारा दिए गए हर जिम्मेवारी को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए सभी को एकजुट करना होगा। हमें बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विज़न को सफल बनाना है। चिराग जी के नेतृत्व में बिहार के गौरव को फिर से वापस लाना है। सदस्यता ग्रहण से पूर्व डॉ. अभिषेक सिंह द्वारा बोरिंग रोड से रविंद्र भवन तक रोड शो निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। विदित हो कि डॉ. अभिषेक सिंह बिहार के चिकित्सा जगत के एक प्रमुख चेहरे हैं और निरंतर एक समाजसेवी के तौर पर बिहार में अपना अहम योगदान देते रहे हैं। लोजपा (रा.) से जुड़ने पर पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने भी डॉ. अभिषेक सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति